Energizer के ब्रांड Avenir टेलीकॉम ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2018 में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए. इसमें Energizer Power Max P16K Pro, Energizer Power Max P490S और Energizer Hardcase H590S शामिल है. इन तीनों स्मार्टफोन्स में 18:9 रेश्यो डिस्प्ले के साथ फ्रंट और रियर में मिलाकर कुल चार कैमरे दिए गए हैं.
इन सबमें से सबसे ज्यादा ध्यान Power Max P16K Pro ने आकर्षित किया. इस स्मार्टफोन में 16000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. इसे अगर इस तरह से समझें कि Xiaomi के पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 4 में 4100mAh की बैटरी दी गई है तो Energizer के इस स्मार्टफोन की बराबरी करने के लिए चार रेडमी नोट 4 की बैटरी को जोड़ना होगा.
कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि भारत में भी जल्द ही उनके स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे. कंपनी के स्मार्टफोन्स भारत में एंट्री लेवल ना होकर प्रीमियम सेगमेंट वाले होंगे.
Energizer Power Max P16K Pro Specification
Energizer Power Max P16K Pro एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें 5.99-इंच फुल-HD+ (1080×2160 पिक्सल) 18:9 IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें ग्राहकों को 6GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P25 प्रोसेसर मिलेगा. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है.
कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 16 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. साथ ही रियर में डुअल टोन LED फ्लैश भी मौजूद है. वहीं फ्रंट में भी 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है.