जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सोमवार सुबह सुरक्षाबलों ने बारामूला जिले के सोपोर के शंगर्गंड क्षेत्र को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। खबर है कि इलाके में 2 आतंकी छिपे हुए हैं।
इससे पहले शनिवार को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम के बेहीबाग में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया था। मारा गया लश्कर आतंकी इश्फाक पद्दार लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या में भी शामिल था।