हॉलीवुड की धमाकेदार फिल्म ”ला ला लैंड ” की खूबसूरत अभिनेत्री एमा स्टोन जिन्हे उस फिल्म में कमाल की अदाकारी के लिए इस साल का बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवार्ड भी मिला था। इस समय हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक इस एक्ट्रेस की चर्चा हो रही है।
दरअसल ऑस्कर अवार्ड विजेता एक्ट्रेस एमा स्टोन अब दुनियाभर में सबसे अमीर अभिनेत्री का खिताब हासिल कर चुकीं हैं। फोर्ब्स की सलाना लिस्ट में एमा को पहला स्थान मिला है।इससे पहले इस नंबर पर दो साल से एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस का कब्जा था।पिछले साल जेनिफर की कुल कमाई 161 करोड़ रही। पर वर्तमान में जेनिफर पहले पायदान से खिसक कर सीधे तीसरे पायदान पर पहुँच गयीं हैं। इस साल जेनिफर की कुल कमाई 154 करोड़ ही तक पहुँच पायी।
28 साल की एमा स्टोन का नाम तब दुनियाभर में गूंजा था जब रायन गॉसलिंग के साथ आयी उनकी फिल्म ”ला ला लैंड ” दुनिया भर में ज़बरदस्त ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई और उस फिल्म के लिए एमा को बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवार्ड भी मिला था। उस फिल्म ने कुल 28 अरब 48 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म को कुल 5 अवार्ड मिले थे।
फ़ोर्ब्स की ज़ारी लिस्ट में हॉलीवुड सीरियल ”फ्रेंड्स रेचल” से पॉपुलर हुईं ”जेनिफर आइंस्टीन ” ने दूसरी सबसे अमीर अभिनेत्री खिताब हासिल किया है। जेनिफर की सालाना कमाई 161 करोड़ रुपये रही है। जेनिफर बस कुछ आंकड़ों से एमा से पीछे रह गईं।जेनिफर बस कुछ आंकड़ों से एमा से पीछे रह गईं।