मुंबई : फिल्म ‘मिकी वायरस’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली खूबसूरत स्वीडिश अभिनेत्री एली अवराम ने अपने बोल्ड फोटोशूट से तहलका मचा कर रख दिया है। बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार एली अवराम का बोल्ड बाथरोब फोटोशूट सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रहा है। बाथरोब में किये गए इस फोटोशूट में एली की अदाएं कहर ढा रही हैं। उनकी बोल्ड तस्वीरों में छिपी खूबसूरत स्माइल को लोग हद से अधिक पसंद कर रहे हैं।
एली अवराम ने हाल ही में ये तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की हैं और शेयर करने के कुछ समय बाद ही ये इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल भी होने लगी थी। एली के इस बोल्ड बाथरोब फोटोशूट को इंडस्ट्री के काबिल फोटोग्राफर मुन्ना सिंह ने अपने कैमरे से बखूबी कैप्चर किया है।
इस हॉट फोटोशूट में एली की हर नज़ाकत कातिलाना लग रही है। ब्लैक एंड वाइट शेड में कैप्चर की गयी ये तस्वीरें एली की बोल्डनेस और ब्यूटी का गजब एक्साम्प्ल सेट कर रही हैं।वैसे तो एली का हर एक अंदाज काफी बोल्ड और दिलकश होता है मगर इस बार उनका ये लुक अब तक का सबसे अट्रैक्टिव और खूबसूरत साबित हो रहा है।
बता दें कि स्वीडिश एक्ट्रेस एली अवराम ने सलमान खान के शो बिग बॉस से ही भारत में अपने करियर की शुरुआत की थी।शुरुआत में उन्हें हिंदी बिलकुल भी नहीं आती थी मगर शो के दौरान ही उन्होंने काफी अच्छी हिंदी बोलना सीख लिया था। शो के दौरान ही एली शो के होस्ट सलमान खान की सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट बन गयीं थी। ख़बरों के अनुसार सलमान उन्हें इतना अधिक पसंद करते थे कि बॉलीवुड में उनका कॅरियर चमकाने के लिए दबंग खान ने जी-जान लगा दी थी।
इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘मिकी वायरस’ में मनीष पॉल के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद वो कपिल शर्मा की डेब्यू फिल्म ‘किस किसको प्यार करूँ’ और हॉउसफुल 3 में भी नज़र आयी थीं। हाल ही में एली देओल फैमिली की फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ में भी एक आइटम सांग पर थिरकते हुए नज़र आयी थीं। दिलचस्प बात ये रही कि फिल्म बुरी तरह पिट गयी मगर एली का ये आइटम सांग हिट साबित हुआ।फ़िलहाल के लिए एली अवराम बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार के शो ‘The Great Indian Laughter Challenge’ ,में होस्ट की भूमिका निभाती हुई नज़र आ रही हैं।