दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर इनदिनों प्रचार जोरों पर हैं। सभी पार्टियां अपना-अपना दम आजमाने में लगी हुई हैं। इस बीच बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, दिल्ली चुनाव आयोग ने बीजेपी के चार प्रत्याशियों के नामांकन रद्द कर दिए हैं।
खबर के मुताबिक दिल्ली चुनाव आयोग ने ईस्ट विनोद नगर, किशनगंज, अबुल फजल और बापरौला सीटों से बीजेपी उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए हैं क्योंकि इनके नामांकन पत्र सही तरीके से भरे नहीं गए थे। जिससे बिना चुनाव लड़े बीजेपी चार सीटों से हार गई है क्योंकि तीन तारीख को नामांकन भरे जाने की आखिरी तारीख थी।
दरअसल, चुनाव आयोग ने आठ सीटों पर बीजेपी के नामांकन को रद्द कर दिया है। जिसमें से चार सीटों का कोई कवरिंग उम्मीदवार भी नहीं था। जबकि बाकी के चार सीटों पर कवरिंग प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए हैं। जिससे बीजेपी का खतरा टल गया है। वहीं खबर यह भी है कि जिन सीटों पर बीजेपी बाहर हो गई है, वहां से बीजेपी किसी निर्दलीय को समर्थन देगी और किसी निर्दलीय के पक्ष में ही प्रचार करेगी।