anantnag

अनंतनाग : पाकिस्तान की ओर से किए गए सीजफायर के उल्लंघन के बाद कश्मीर में एक बार फिर से तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। जिसको देखते हुए चुनाव आयोग ने एक बार फिर अनंतनाग उपचुनाव को टाल दिया है।

इससे पहले भी अनंतनाग में होने वाले उपचुनाव की तारीख को चुनाव आयोग ने आगे बढ़ाया था। श्रीनगर में उपचुनाव के दौरान हुई पत्थरबाजी के बाद आयोग ने अनंतनाग उपचुनाव की तारीख 12 अप्रैल से आगे बढ़ा कर 25 मई कर दी थी, लेकिन एक बार फिर बढ़ते तनाव को देखते हुए आयोग ने चुनाव की तारीख आगे बढ़ा दी है।

सोमवार देर रात को चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया। साथ ही साथ आयोग ने पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों की उपलब्धता न होना भी एक जरूरी कारण बताया है। अभी चुनाव की अगली तारीख घोषित नहीं की गयी है।

आपको बता दें कि अप्रैल में अनंतनाग जिले के जिस स्कूल में वोटिंग होनी थी, वहां भीड़ ने आग लगा दी थी। इसके बाद ही ऑल पार्टी मीटिंग में ये फैसला लिया गया कि उपचुनाव की तारीख को आगे बढ़ा दिया जाए।