मेघना

नई दिल्ली: कलर्स टीवी का हिट शो ‘एक श्रृंगार- स्वाभिमान’ आजकल खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस बीच खबर ये आ रही है कि इस शो में मेघना का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री संगीता चौहान के पति चिराग शाह बीते गुरूवार से लापता हैं।

इंडियाफोरम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक संगीता और उनके पति के बीच काफी बहस हुई थी, जिसके बाद से उनके पति चिराग घर से लापता हैं।

मेघना

आपको बता दें कि चिराग फिल्म देख इंडियन सर्कस के सह-निर्माता भी हैं. हालांकि फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई है। चिराग शाह के भाई चिंतन शाह ने शुक्रवार को मलाड के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। चिंतन ने कहा कि उनकी मां काफी परेशान हैं और उम्मीद करती हैं कि पुलिस जल्द ही चिराग का पता लगा लेगी।

चिराग और संगीता की शादी को आठ साल हो चुके हैं लेकिन खबरों की मानें तो संगीता की अपने पति से एकदम नहीं बनती इसलिए वो अपने पति से अलग होना चाहती हैं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच गुरूवार को बहस हो गई। बहस के बाद संगीता शूटिंग के लिए निकल गईं और चिराग ने अपना फोन बंद कर लिया, तब से उनका पता नहीं चल पाया है।