मुंबई : सोनी टीवी पर कुछ समय पहले ही शुरू हुआ शो ‘पहरेदार पिया की ‘ अपनी स्टोरी और अपने कलाकारों को लेकर शुरआत से ही चर्चा में रहा है। पर अब इस शो की कहानी दर्शकों के गले नहीं उतर पा रही है। दर्शकों के मुताबिक नया सीरियल ‘पहरेदार पिया की ‘ में अपनी मर्यादा और पारिवारिक शोज की सीमा को तोडा जा रहा है।
सीरियल में पहले ही लीड कलाकारों की उम्र में इतना अंतर् देखकर सीरियल का कई बार विरोध हो चुका है पर अब सीरियल में दिखाए जा रहे सीन और संवाद भी दर्शकों को नागवार गुजर रहें हैं।
बात दरअसल ये है कि इस सीरियल में पिछले दिनों हनीमून का सीन दिखाया गया है जहां पर मात्र 9 साल के कलाकार के सामने कई बोल्ड संवाद और द्रश्य दिखाए गए। दर्शकों के मुताबिक शो में हनीमून का सीन किसी भी तरह से सही नहीं है।
यही वजह है कि कुछ ऐपिसोड्स के बाद अब इस शो के खिलाफ कैंपेन शुरू की गई है। एक दर्शक ने change.org पर पहरेदार पिया की पर रोक लगाने के लिए इस कैंपेन को शुरू किया है। टाइम्स अॉफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसे 75 लोग साइन कर चुके हैं।
ऐसे में कैंपेन शुरू करने वालों का कहना था कि पहरेदार पिया की में लड़का बाल विवाह का शिकार नहीं है। उसे अपने से उम्र में काफी बड़ी औरत को प्रभावित करने वाले रोमांटिक हीरो के रूप में दिखाया गया है।
शो की स्टोरी लाइन शुरआत से ही सुर्ख़ियों में है जब से इसमें 9 साल के बच्चे को 18 साल की लड़की के पति के किरदार के रूप में दिखाया गया है। पर अब हनीमून का सीक्वेंस कहानी की डिमांड है या टी आर पी की ये तो वक़्त ही बताएगा। पर इस समय पहरेदार पिया के ऊपर से संकट के बादल हटने का नाम नहीं लें रहें हैं।