earthquake

महाराष्ट्र के कोयना क्षेत्र में शनिवार रात करीब 11:44 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पुणे और कोल्हापुर में भी झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है। महाराष्ट्र के कोयना डैम भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी नीचे था।

महाराष्ट्र में आए भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए।

बता दें कि पिछले महीने भी कोयना क्षेत्र में बेहद हल्के झटके महसूस किए गए थे। शुक्रवार तड़के ही दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। शुक्रवार को आए भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई थी।