Earthquake

साल 2018 में दुनिया में भयंकर तबाही मचने के संकेत मिल रहे हैं. भूकंप पर रिसर्च कर रही जियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ अमेरिका के वैज्ञानिकों की मानें तो अगले साल दुनिया के कई हिस्सों में भयानक भूकंप तबाही मचा सकते हैं.

Earthquake

ऐसा पृथ्वी के घूमने की रफ्तार में अंतर की वजह से होगा.

Earthquake

रिपोर्ट के अनुसार, पृथ्वी के घूमने की रफ्तार से भूकंप का सीधा संबंध होता है. यह निष्कर्ष अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो के रोजर बिल्हम और यूनिवर्सिटी ऑफ मोंटाना की रेबेका बेंडिक ने भूकंप पर हुई रिसर्च में निकाला है.

Earthquake

आपको बता दें कि 1900 साल पहले आए सभी बड़े भूकंपों को इस रिसर्च के लिए पहले समझा गया. इस रिसर्च के मुताबिक, बीते पांच साल में दुनिया में धरती के अंदर उथल-पुथल की घटनाएं बढ़ी हैं.

Earthquake

वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछली सदी में पृथ्वी की घूमने की रफ़्तार के फर्क आने के कारण करीब पांच बार 7 मैग्नीट्यूड के भूकंप आए थे.

Earthquake

इस सदी में भी बीते पांच साल में दुनिया भर में धरती के अंदर उथल-पुथल की घटनाएं हुई है. जिसके चलते अंदेशा लगाया जा रह है कि 2018 में बड़े भूकंप आ सकते हैं.