ind_sa

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 187 रनों पर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट गंवा कर 81 रन बना लिए हैं. हाशिम अमला (32) और एबी डिविलियर्स (0) क्रीज पर हैं.

अफ्रीका के विकेट्स

भारत को 187 रनों पर ही समेटने के बाद अपनी पहली पारी खेलने उतरी मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाजों को भी गेंद की उछाल और स्विंग ने छकाया. अफ्रीका को पहला झटका भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ओवर में  एडेन मार्करम (2) को विकेट के पीछे पार्थिव पटेल के हाथों कैच करा कर दिया.

इसके बाद भुवनेश्वर ने डीन एल्गर (4) को 16 रन के कुल स्कोर पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथों कैच करा दिया. नाइट वॉचमैन के रूप में बल्लेबाजी के लिए आए कैगिसो रबाडा (30) को इशांत शर्मा ने अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट करा कर पवेलियन लौटा दिया.

पहली पारी में 187 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया

भारत ने पहली पारी में सिर्फ 187 रन बनाए. भारतीय टीम की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 50 रन और भुवनेश्वर कुमार ने 30 रनों की पारी खेली. अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सके.