नई दिल्ली : पिछले साल 8 नवंबर को भारत सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला(आज से 500 और हज़ार के नोट बंद) सुनाते हुए पूरे देश में भूचाल ला दिया था। इसके बाद सरकार ने मौहलत भी दी थी कि लोग कुछ समय तक अपने पुराने नोट बैंको में बदल सकते हैं।
इसके बाद भी कुछ समय तक सरकार ने रिज़र्व बैंक में भी पुराने नोट बदलने की छूट दी थी। पर अब सारी समय सीमा और नोट बदलने के ठिकाने बंद हो चुके हैं तो ये आप मान बैठे होंगे कि अगर आपके पास गलती से भी 500 या 1000 के पुराने नोट पड़े होंगे तो वो महज रद्दी कागज से कुछ अधिक नहीं होंगे।
लेकिन आपके पास भी कुछ ऐसे पुराने नोट होंगे तो बिलकुल निराश मत होइए। क्योँकि आज हम आपके फायदे की ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसे जानकार आप ख़ुशी से पागल हो जाएंगे।देश के बाजरों में तो अब 500 और 1000 के नोट रद्दी हैं मगर ‘ई-बे’ वेबसाइट एक ख़ास मौका लेकर आयी है जिसके तहत आप अपने पुराने नोटों को अच्छी-खासी कीमत में बेच सकते हैं।
इस वेबसाइट पर पुराने बंद हो चुके नोटों को उनकी असल कीमत से भी अधिक दाम में खरीदा और बेचा जा रहा है।इस वेबसाइट पर 500 का बंद हो चुका नोट 299 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है। इसी तरह 1000 के भी नोट की बिक्री उसकी असल कीमत से अधिकदाम पर की जा रही है।
आपको बता दें कि इसके खरीदार भी अधिक हैं। इसकी मुख्य वजह ये भी है कि जिन लोगों में पुराने नोट कलेक्शन का शौक है वो यहाँ आकर इन नोटों को भारी कीमत दे कर खरीद रहे हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि नोट जितने पुराने होंगे उनकी कीमत उतनी ही अधिक होगी।गौरतलब बात ये भी है कि आप सिर्फ 10 नोट ही खरीद अथवा बेच सकते हैं।