इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस नहीं खेलेंगे। मध्य क्रम में उनकी जगह थेयुनिस डी ब्रयून या एइडेन मार्कराम को मिल सकती है।
डु प्लेसिस की जगह डीन एल्गर टीम की कप्तानी सौंपी गई है। क्रिकइंफो के मुताबिक, डु प्लेसिस की पत्नी ने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया है। ऐसे में डु प्लेसिस उनके साथ ही रहना चाहते हैं, इसी कारण वह पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। हाल ही में अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद डु प्लेसिस के पहले टेस्ट में खेलने की संभावना थी, लेकिन अब वह इससे दूर रहेंगे।
डु प्लेसिस ने बच्चे के जन्म के कारण ही टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था। तब उनकी पत्नी ने बच्चे को जन्म नहीं दिया था।