नई दिल्लीः कश्मीर के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने शिक्षक और लेक्चरर पोस्ट के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है. शिक्षक और लेक्चरर की कुल मिलाकर 2601 पद हैं. निदेशालय की तरफ से निकाली गई ये भर्तियां अनुबंध के आाधार पर होंगी. इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट dsek.nic.in पर 20 फरवरी से अप्लाई कर सकते हैं.
स्कूल शिक्षा निदेशालय की तरफ से निकाली गई रिक्त स्थानों की संख्या 2601 है. जिसमें लेक्चरर पदों की संख्या 1011 है. और शिक्षक पदों की संख्या 1590 है. इन भर्तियों के लिए दोनों पदों पर पात्रता के अलग अलग मापदंड रखे गए हैं. जिसमें लेक्चरार पद के लिए शैक्षणिक योग्यता में अभ्यर्थी को प्रासंगिक विषय में मास्टर्स डिग्री होना अनिवार्य है. शिक्षक पद के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है.
वेतनमान
लेक्चरर: चयनित उम्मीदवारों को 7,000 रुपये पे स्केल का समेकित मासिक वेतन मिलेगा
शिक्षक: चयनित उम्मीदवारों को 3,000 रुपये पे स्केल का समेकित मासिक वेतन मिलेगा
चयन प्रक्रिया
लेक्चरर पद के लिए, निदेशालय द्वारा एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. दूसरी तरफ शिक्षक पद के लिए अभ्यर्थी के स्नातक स्तर की पढ़ाई के (70 अंक), बीएड (10 अंक), एमएड (5 अंक), स्नातकोत्तर (5 अंक), एम फिल (5 अंक) पीएचडी (5 अंक) के माध्यम से प्राप्त वेटेज के आधार पर शिक्षक के पद पर भर्ती किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
शिक्षक और लेक्चरर पोस्ट के लिए प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र संबंधित मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करना आवश्यक है.