बॉलीवुड अभिनेत्री और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस बात की जानकारी खुद सीएम योगी ने दी है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर पेज पर हेमा मालिनी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि शास्त्री भवन में सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी ने भेंट की।
हेमा मालिनी ने सीएम योगी को गुलदस्ता भी भेंट किया। मुलाकात के दौरान उन्होंने मथुरा के विकास पर चर्चा की। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर लखनऊ के राजभवन में बुधवार सुबह योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बाबा रामदेव के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाइक ने भी योगाभ्यास किया।
शास्त्री भवन में सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी ने भेंट की। pic.twitter.com/oAdopsxqxu
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 7, 2017
राजभवन में बुधवार को आयोजित योगाभ्यास में 1500 से अधिक लोग शामिल हुए थे। इसमें सेना के अधिकारी, जज, प्रदेश के अन्य अधिकारियों ने भी योग किया। मंच पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, बाबा रामदेव, योग गुरु भारत भूषण मौजूद रहे।
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी की कोशिश से योग को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता मिली, जिस पर देश गर्व करता है। आज का योग दिवस एक ऐतिहासिक क्षण है। ये राजभवन के इतिहास में पहली बार है, जब योग का आयोजन किया गया है।