दुनियाभर के चिड़ियाघरों में मांसाहारी जानवरों को मृत जानवर ही खाने के लिए दिए जाते हैं, लेकिन चीन के एक चिड़ियाघर ने भूखे बाघों के सामने फेंक दिया गया।
कर्मचारियों ने एक जिंदा गधे को भूखे बाघों के बाड़े में फेंक दिया। चार भूखे बाघ इस गधे पर टूट पड़े और चंद मिनटों में उसे अपना शिकार बना लिया। जिंदा गधे को जैसे ही भूखे बाघों के बाड़े में फेंका गया।
जिस वक्त चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने जिंदा गधे को बाघ के सामने फेंका। वहां पर्यटक भी मौजूद थे। जू में जानवरों को देखने आए लोग भी कर्मचारियों की इस हरकत को देखकर हैरान रह गए। चिड़ियाघर के कर्मचारियों की इस हैवानियत की जमकर आलोचना हो रही है