विवादित बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले महीने फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते के साथ टेलिफोन पर हुई वार्ता में उन्होंने नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग को ‘पागल आदमी’ कहा था।
द वॉशिंगटन पोस्ट में ट्रंप और दुतेर्ते के बीच हुई प्रकाशित बातचीत में इसका जिक्र है। जिस ट्रांसक्रिप्ट में इस बातचीत का लिखित उद्देश्य है उसके लिफाफे पर ‘गोपनीय’ कवर शीट थी। अमेरिका की तरफ से फिलीपींस के विदेश मामलों के विभाग को यह सौंपी गई थी। वहीं, एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा, ‘ट्रंप प्रशासन इस ट्रांसक्रिप्ट के प्रमाणिक होने की पुष्टि नहीं करता है।’
ट्रांसक्रिप्ट में इसका भी उल्लेख है कि ट्रंप ने दुतेर्ते से चीन को प्रभावित करने के लिए मदद करने की गुजारिश भी की। चीन नॉर्थ कोरिया का न सिर्फ पड़ोसी है बल्कि एक मात्र बड़ा सहयोगी भी है। इसी वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन को साधने के लिए मदद मांगी।
ट्रंप ने किम जोंग का जिक्र करते हुए उनके लिए ‘परमाणु हथियारों से लैस पागल शख्स जिससे हार बर्दाश्त नहीं होती’ का प्रयोग किया था। फिलीपींस से लीक हुई ट्रांसक्रिप्ट में इसका जिक्र है।
इसके अनुसार, 29 अप्रैल को हुई बातचीत में ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका नॉर्थ कोरिया पर अपनी नजर बनाए रखेगा। उस क्षेत्र में अमेरिका के पास पर्याप्त हवाई ताकतें हैं, लेकिन हम उसके इस्तेमाल के पक्षधर नहीं हैं।