क्या आप पहचान पाए इस छोटे से बच्चे को की यह है कौन ? इस फोटो को दोबारा देखिये और दिमाग में तोडा जोर लगाइये और पहचानिये की यह बच्चा है कौन ?
क्या हुआ नहीं पहचान पाए चलिए आपको एक हिंट देते है कि यह बच्चा अब बड़ा हो गया है और फ़िल्में बनता है। क्या हुआ अब भी नहीं पहचान पाए क्या ?
चलो आपकी परेशानी को दूर कर देते हैं यह बच्चा कौन है इसके बारे में आपको बता देते हैं। दरअसल यह बच्चा और कोई नहीं बल्कि फेमस डायरेक्टर करन जौहर हैं। उन्होंने बहुत समय पहले अपने इंस्टाग्राम में डाली थी।
आपको बता दें कि रेकॉर्डों में भी रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्म बाहुबली चार भाषाओं में रिलीज हुई थी और इन चार भाषाओँ में हिंदी भाषा का संस्करण बाहुबली के डायरेक्टर एस एस राजामौली ने करण जौहर को सौपा था।