मंगलवार

नई दिल्ली : जैसा आप सबको पता है कि मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा-आराधना की जाती है। बता दें कि भारतीय ज्योतिष शास्त्रों में मंगल को सर्वाधिक क्रूर ग्रह बताया गया है तथा बिगड़ा हुआ मंगल सर्वदा अमंगल ही करता है।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे कुछ काम मंगलवार को न करके आप अपने पारिवारिक जीवन को खुशहाल बना कर अमंगल टाल सकते हैं और कैसे हनुमान जी आपके घर-परिवार की रक्षा कर सकते हैं।

आज के दिन क्या न करें (मंगलवार)

  • नेल कटर का उपयोग न करें।
  • बाल न कटवाएं।
  • धार वाली चीजों को न खरीदें।
  • घर में आज के दिन मांसाहारी चीजों को न पकाएं
  • घर की दक्षिण दिशा में कैंची अथवा धार वाली चीजें न रखें।

आज के दिन क्या करें (मंगलवार)

  • पूजा करते समय हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाने के बाद लाल गाय को खिलाएं।
  • हनुमान जी के चित्र पर चमेली के तेल का दीपक करें।
  • आप अपनी जेब में लाल रंग का रूमाल रखें।
  • किसी गरीब मजदूर को चाय पिलाएं।
  • गरीब बालको में मिठाई बांटें।