तिजोरी

लोग अक्सर घर में सुरक्षित जगह पर पैसे को रखते हैं, जिनमें ‌तिजोरी या अलमारी का लॉकर होता है। यही नहीं अलमारी या तिजोरी को भी वास्तु के मुताबिक ही रखा जाता है, जिससे पैसे आदि में दिनों दिन बढोतरी हो। इसके बावजूद भी धन की हानि हो तो समझ में नहीं आता। क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं।

भले ही अलमारी या तिजोरी आदि को वास्तु के मुताबिक सही दिशा में रखा हो, लेकिन उसके आस पास कुछ अशुभ चीजें रख दी हो तो इसका उलटा प्रभाव शुरू हो जाता है। इसीलिए कभी भी पैसे रखने वाली जगह पर पानी या उससे संबंधित कुछ भी ना रखें।

अलमारी, तिजोरी आदि के पास नीले रंग की तस्वीर भी न लगाएं क्योंकि नीला रंग पानी का रंग माना गया है और अगर इस रंग की कोई दीवार या तस्वीर हो तो पैसा टिकता नहीं है।

यदि आपके घर में इन दिनों कुछ ज्यादा ही सामान खो रहे हैं या चोरी हो रहे हैं, तो अपने कीमती सामानों को उत्तर पश्चिम दिशा में भूलकर भी न रखें।

जिस भी घर में तीन दरवाजे एक ही लाइन में होते हैं, तो उस घर में अधिकांश चोरी होने का खतरा बना रहता है।