हरिद्वार जिले में जिलाधिकारी दीपक रावत ने एआरटीओ ऑफिस का अचानक निरीक्षण किया। जिससे अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप सा मच गया। इस दौरान जिलाधिकारी दीपक रावत ने पाया कि एआरटीओ के बाबू का ड्राइवर लाइसेंस बनवाने का फॉर्म बेच रहा है, जिससे उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
दरअसल, जिलाधिकारी को शिकायत मिली थी कि एआरटीओ ऑफिस में गड़बड़झाला चल रहा है। शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी अचानक वहां पहुंचे, तो उन्हें कर्इ अव्यवस्थाएं देखने को मिली। एआरटीओ ऑफिस में कर्इ दलाल भी मौजूद थे, जिन्हें देखकर डीएम ने ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों को जमकर फटकार लगार्इ।
हद तो उस वक्त हो गर्इ जब डीएम ने पाया कि एआरटीओ ऑफिस के बाबू का ड्राइवर वहां लाइसेंस बनवाने का फॉर्म बेच रहा था। इससे नाराज डीएम ने कर्मचारियों को खूब खरी खोटी सुनार्इ।