कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों तीन तलाक पर दिए गए अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में हैं, जनपद में आयोजन एक कार्यक्रम के दौरान स्वामी प्रसाद ने कहा कि मु्स्लिम अपनी हवस को बुझाने के लिए पत्नियां बदलते रहते हैं।
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड: तीन तलाक को अवैध ठहराना दोबारा कुरान लिखने जैसा होगा
स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि वह अपनी ही पत्नी और बच्चों को सड़क पर भीख मांगने के लिए छोड़ देते हैं। तीन तलाक के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बीजेपी मुस्लिम महिलाओें के साथ है।
Koi hawas pura karne ke liye lagatar patni badle;bachon-patni ko bheek mangne pe mazboor kare,ise koi acha nhi kahega-SP Maurya #TripleTalaq pic.twitter.com/S87usXpCog
— ANI UP (@ANINewsUP) April 29, 2017
कार्यक्रम के दौरान मौर्य ने मायावती पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वह बहुजन समाज पार्टी की नीतियों से हट गई हैं। मौर्या ने कहा, ‘लोग कहते हैं जो बसपा छोड़कर जाता है, उसकी राजनीति समाप्त हो जाती है। मगर बसपा छोड़ते समय मैंने कसम खाई थी कि मैं मायावती को राजनीति सिखा कर ही दम लुंगा।
शिवसेना ने ‘आप’ पर साधा निशाना, कहा- नगर निगम चुनाव में पार्टी ने कर ली आत्महत्या
मौर्य की मंशा भले ही तीन तलाक के मुद्दे पर सही हो मगर ‘हवस’ शब्द का इस्तेमाल किया जाना गलत है। आपको बता दें की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार लगातार तीन तलाक का विरोध कर रही है।