विशेष

दो व्यक्तियों के कागज फाड़कर नारेबाजी शुरू करने की वजह से दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान हंगामा हो गया। दोनों व्यक्ति पहली मंजिल पर बैठे थे, जिसके बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। खबर है कि ये दोनों आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं और मंत्री सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण इस्तीफे की मांग कर रहे थे।

गुरुवार 29 जून को दिल्ली विधानसभा में दिल्ली में होने वाली नौ हजार गेस्ट टीचर्स की भर्ती पर दिल्ली के टीचर्स को वरीयता दी जाने पर चर्चा होनी है। साथ ही दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले पर दिल्ली के छात्रों को आरक्षण पर भी चर्चा होगी।

BJP का विरोधवहीं दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने को लेकर बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। बीजेपी के कार्यकर्ता बुधवार को दोपहर 12 बजे विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

दिल्ली बीजेपी ने ऐलान किया है कि विशेष सत्र शुरू होने से पहले ही वो विधानसभा को घेरेगी और केजरीवाल से सवाल पूछेगी कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि उन्हें बार-बार विशेष सत्र बुलाना पड़ रहा है, जबकि सत्र के दौरान सिर्फ राजनीतिक आरोपों के अलावा कुछ नहीं होता।