पीरियड फिल्मों के लिए मशहूर आशुतोष अपनी अगली फिल्म की कहानी और प्रॉडक्शन की तैयारी में जुट गए हैं। खबरों की माने तो आशुतोष ने अपनी अगली फिल्म ‘हनीमून’ के लिए फरहान अख्तर को साइन कर लिया है। आशुतोष अपनी इस फिल्म में फरहान के अपोजिट ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी को साइन करना चाहते है। आशुतोष इस बार ‘हनीमून’ जैसी रोमांटिक थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे हैं।
आशुतोष दिशा को सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में को देख कर उनके स्क्रीन प्रजेंस के कायल हुए हैं। दिशा के पास कई फिल्मों के ऑफर हैं ऐसे में आशुतोष, मैडम पाटनी को अपनी फिल्म के लिए साइन कर पाएंगे या नहीं यह सवाल अभी तक कायम है।
खबर है कि दिशा शुरू से ही आशुतोष की फैन रही हैं और वह उनके निर्देशन में काम करना चाहती थीं। वैसे आशुतोष ने जब भी पीरियड फिल्मों से हटकर कोई फिल्म बनानी चाही है उस फिल्म का बुरा हाल रहा है। प्रियंका चोपड़ा को लेकर ‘व्हाट्स योर राशि’ भी एक रोमांटिक फिल्म थी लेकिन गोवारिकर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई थी।