मुंबई : बॉलीवुड फिल्म ‘एम एस धोनी :द अनटोल्ड स्टोरी’ से इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री मारने वाली एक्ट्रेस दिशा पटानी ने अपनी नयी बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया से लेकर ब्रांडेड मैगज़ीन्स तक में तहलका मचा दिया है। जिसे देखो वो सिर्फ दिशा के साथ ही काम करना चाहता है। फिर चाहे वो ब्रांडेड मैगज़ीन हो ,बॉलीवुड प्रोडूसर्स हो या फिर मॉडलिंग इंडस्ट्री सभी को दिशा ने दीवाना बना कर रख दिया है।
आपको बता दें दिशा पटानी ने हाल ही में Maxim मैगज़ीन के कवर पेज के लिए हॉट और बोल्ड फोटोशूट कराया है। Maxim मैगज़ीन के कवर पेज पर नज़र आ रही दिशा की हॉट तस्वीरों ने आग लगा कर रख दी है। इन तस्वीरों में दिशा बेहद सेक्सी और सेंशुअल अवतार में नज़र आ रही हैं। दिशा ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं।
दिशा पटानी की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया में कहर ढा दिया है। शेयर होने के कुछ समय बाद ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल होने लगी थी। मैगज़ीन के कवर पेज पर नज़र आ रहा दिशा का ये हॉट अवतार बेहद पसंद किया जा रहा है। दिशा ने दो तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की हैं और दोनों ही तस्वीरों में उनका हॉट एंड सेक्सी लुक काफी वायरल हो रहा है।
वैसे तो एक्ट्रेस दिशा पटानी आये दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर करती ही रहती हैं मगर Maxim मैगज़ीन के कवर पेज के लुक ने उनकी अब तक की सारी बोल्डनेस को काफी पीछे छोड़ दिया है। इनमें से एक तस्वीर सुपरहॉट साबित हो रही है। इस तस्वीर में दिशा पटानी ने अपनी शर्ट बटन खुला रखा है।Maxim मैगज़ीन के कवर पेज पर छाई इन तस्वीरों को शेयर करते समय इनके कैप्शन में लिखा है कि @maxim.india की तस्वीर जिसे मोस्ट टैलेंटेड @nicksaglimbeni ने क्लिक किया है।
आपको बता दें कि दिशा पटानी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो अक्सर ही अपनी बोल्ड ड्रेस की वजह से भी सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। इससे पहले एक अवार्ड फंक्शन में दिशा ने ऐसी बोल्ड ड्रेस पहनकर शिरकत किया कि पूरे अवार्ड फंक्शन में दिशा की ड्रेस ही ”सेण्टर ऑफ़ द अट्रैक्शन ” रहा था।
दिशा पटानी ने अपना करियर अपने बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ एक वीडियो एल्बम से किया था से मगर उन्हें पहचान धोनी की बायोपिक फिल्म से ही मिल सकी। इस फिल्म में दिशा ने इंडियन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की पूर्व मृत प्रेमिका ”प्रियंका झा” का किरदार निभाया था।इस फिल्म में दिशा और सुशांत पर फिल्माया गया सांग ”कौन तुझे यूँ प्यार करेगा” आज भी लोगी की पहली पसंद बना हुआ है। फिलहाल के लिए दिशा इस समय टाइगर श्रॉफ के साथ ”बागी 2” की शूटिंग में बिजी हैं। ये फिल्म अगले साल तक रिलीज़ होगी।