मुंबई: अपनी ड्रेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली दिशा पटानी ने इस बार ऐसा बयान दे डाला है जिसजे सुनकर खुद उनके बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के भी कान खड़े हो गए होंगे।
एम. एस. धोनी की बायोपिक फिल्म ‘एम.एस. धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ में अपनी एक्टिंग से लोगों का ध्यान खींचने वाली एक्ट्रेस इस बार अपनी डेट की खबरों को लेकर चर्चा में हैं।
दिशा पटानी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि वो टाइगर श्रॉफ के साथ नहीं बल्कि मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर के साथ डेट पर जाना चाहती हैं। दरअसल, जब दिशा पटानी से एक कार्यक्रम के दौरान यह पूछा गया कि क्या वो जस्टिन बीबर के साथ शादी करना पसंद करेंगी या उनके साथ हुक अप करना चाहेंगी. इस पर दिशा ने जवाब देते हुए कहा कि वो जस्टिन के साथ एक दिन के लिए डेट पर जाना चाहेंगी।
ये भी पढ़ें: जब जस्टिन बीबर के गाने पर दिशा पटानी ने दिखाया अपना जलवा
उन्होंने यह भी कहा कि वो चाहती हैं कि जस्टिस बीबर गाना गाए और वो डांस करें। बता दें कि इससे पहले एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान दिशा पटानी जस्टिन बीबर के गाने पर जम कर नाची थीं।