Disha Patani, Tiger Shrauf, Disha-Tiger Marriage, Baagi2, Leak Video

नई दिल्ली: जैसा कि हम सभी जानते ही हैं कि बी टाउन यानी कि बॉलीवुड में आए दिन कोई ना कोई स्टार सुर्ख़ियों में बना ही रहता है. कभी किसी स्टार की महंगी ड्रेस, तो कभी उनके ऊप्स मोमेंट खबरों की हेडलाइंस बने ही रहते हैं. इसके अलावा इन दिनों बॉलीवुड के स्टार्स के आपसी रिलेशन को लेकर भी आए दिन नए नए खुलासे होते ही रहते हैं. अभी हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की सीक्रेट शादी ने पूरे भारत देश को हिला कर रख दिया था. उसके बाद से ही किसी ना किसी स्टार के अफेयर और शादी की खबरें हमारे सामने आ रही हैं. वहीं आजकल दो और स्टार्स की नजदीकियां देखने को मिल रही हैं. जी हाँ, आज हम बात कर रहे हैं जैकी श्रोफ़ के बेटे टाइगर श्रोफ़ और दिशा पटानी की. इस बात में कोई दो राय नहीं कि ये दोनों स्टार्स पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. परंतु, अभी हाल ही में इनकी निजी लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है.

Disha Patani, Tiger Shrauf, Disha-Tiger Marriage, Baagi2, Leak Video

दरअसल, इन दिनों टाइगर श्रोफ़ और दिशा पटानी की सीक्रेट मैरिज की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक़ विराट और अनुष्का के बाद ये दोनों कपल भी शादी के बंधन में बंध चुके हैं. आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अभी हाल ही में टाइगर श्रोफ़ और दिशा पटानी ने न्यू इयर का जश्न एक साथ श्रीलंका में मनाया था. जिसके बाद से उनके रिश्ते को लेकर काफी कुछ सुनने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर इनकी शादी की वीडियो को लीक किया गया है जिसमें दिशा, टाइगर को वरमाला पहनाती हुई साफ़ नजर आ रही हैं. बहरहाल, इस वीडियो में कितनी सच्चाई है और कितना झूठ, चलिए हम आपको बताते हैं…

Disha Patani, Tiger Shrauf, Disha-Tiger Marriage, Baagi2, Leak Video

इंटरनेट पर लीक हुई इस वीडियो की जब हमने पड़ताल की तो पता चला कि टाइगर और दिशा की शादी का ये वीडियो फेक है. दरअसल ये वीडियो टाइगर और दिशा की आने वाली फिल्म “बागी 2” के दौरान शूट किया गया है. फिलहाल आप सोच रहे होंगे कि ये वीडियो फिल्म का कोई सीन है या फिर टाइगर और दिशा की कोई शरारत?

Disha Patani, Tiger Shrauf, Disha-Tiger Marriage, Baagi2, Leak Video

तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अभी तक इस वीडियो से जुड़ा पूरा सच हमारे सामने नहीं आ पाया है परंतु, ये बात तो पक्की है कि टाइगर और दिशा की शादी अभी नहीं हुई है. इसके अलावा अभी तक दोनों ने मीडिया को अपने रिलेशनशिप के बारे में भी साफ़ तौर पर कुछ ज़ाहिर नहीं किया है. बहरहाल “बागी 2” आने वाली 30 मार्च को रिलीज़ की जा रही है. तो चलिए अब देखते हैं इस वीडियो को…