National SHooter

मेरठ, मेरठ के थाना सिविल लाइंस इलाके में महिला थाने के सामने स्थित नेशनल शूटर प्रशांत बिश्नोई के घर गोपनीय सूचना के आधार पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेन्स (DRI) की टीम ने छापेमारी की। प्रशांत विश्नोई के पिता देवेंद्र कुमार रिटायर्ड कर्नल हैं। इस छापेमारी में नेशनल शूटर के घर से करीब एक करोड़ रूपये नगद और वन्य जीवों की खाल, खोपड़ी, सींग के अलावा वन विभाग से जुड़ी शूटिंग की 40 राइफल्स और पिस्टल सहित करीब 50 हजार कारतूस बरामद हुए हैं। इसके साथ ही दुर्लभ और प्रतिबंधित वन्य जीवों का करीब 117 किलो मांस बरामद किया है।

prashant

शनिवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे से दोपहर 3: 30 बजे तक चली इस छापेमारी की कार्रवाई में DRI कीदिल्ली से आई टीम सहित वन विभाग के आला अधिकारियों और पुलिस टीम को भी बुला बुलाया गया था। इस कार्रवाई में DRI की टीम को डीआईआर की टीम को नेशनल शूटर के घर से एक करोड़ रुपये कैश और तेंदुए की खाल के अलावा सांभर, एक दर्जन से ज़्यादा काले हिरण और सांभर की खोपड़ी, सींग, वन विभाग से जुड़ी अत्याधुनिक विदेशी शूटिंग राइफल्स-पिस्टल्स और वन्य जीवों का 117 किलो मांस मिला। DRI की टीम सभी सामान सील करके अपने साथ ले गई।

कर्नल का बेटा प्रशांत बिश्नोई अभी फरार है। रिटायर्ड कर्नल देवेंद्र कुमार अपनी पत्नी संगीता कुमार और बेटे प्रशांत बिशनोई उर्फ पाशा के साथ रहते हैं। टीम ने रिटायर्ड कर्नल से घंटों पूछताछ की और उसके बेटे प्रशांत के बारे में पूछा, लेकिन कर्नल ने पुलिस और DRI की टीम को उसके बारे में नहीं बताया।

सीनियर इंटिलिजेंस अफसर मनोज कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस टीम प्रशांत बिश्नोई की तलाश कर रही है और उसके घर के बाहर फ़ोर्स तैनात कर दी गई है।