विकेटकीपर

1 जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को टीम में जगह दी गयी है। उनको यह जगह चोटिल मनीष पांडे के स्थान पर मिली है। बीसीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

इस विकेटकीपर बल्लेबाज को टूर्नमेंट के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया था और जैसे ही पांडे के अनफिट होने की खबर आई कार्तिक को टीम में शामिल कर लिया गया। बता दें कि कार्तिक 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।

कार्तिक ने आईपीएल में खेले गए 14 मैचों में कार्तिक ने 36 की औसत से 361 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 140 था। कार्तिक ने अपना पिछला वनडे मार्च 2014 में अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में खेला था।

मनीष पांडे का यह उनका पहला आईसीसी टूर्नमेंट हो सकता था। पांडे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा नहीं थे।