dimple

फिल्म सागर की शूटिंग के दौरान डिम्पल कपाडिया के साथ कुछ ऐसा हुआ की सेट पे मौजूद सभी लोगों की आँखे शर्म से झुक गयी। इस फिल्म का एक सीन समुद्र में शूट किया गया जिसमें डिम्पल पानी से निकलती हैं। इसी दौरान डिम्पल का टॉवेल खिसक गया। इस फिल्म में डिम्पल और ऋषि कपूर ने कई इंटिमेट सीन दिए।