इन दिनों सोशल मीडिया पर 8 साल की एक रोती हुई बच्ची की तस्वीर लगातार वायरल हो रही है। जम्मू-कश्मीर की 8 साल की ज़ोहरा के पिता ASI अब्दुल राशिद अनंतनाग में आतंकियों की गोली का शिकार होकर शहीद हो गए थे। ये वायरल तस्वीर तब ली गई थी, जब अब्दुल राशिद को श्रद्धांजलि दी जा रही थी।
बीते सोमवार को अब्दुल राशिद को आतंकी हमले के दौरान गोली लग गई थी। उस दौरान वह ड्यूटी पर थे और पुलिस स्टेशन लौट रहे थे। पिता की मौत के बाद ज़ोहरा को जब यह खबर दी गई तब वह अपने स्कूल में थी। वह लगातार रो रही थी और इस बात से यकीन करने को इनकार कर रही थी कि उसके पापा को कुछ हुआ है। रोती बिलखती ज़ोहरा ने कहा कि वह अपने पिता को मिस कर रही है, वह बड़े होकर डॉक्टर बनना चाहती है। ज़ोहरा ने कहा है कि उसके पापा भी यही चाहते थे।
तस्वीर के वायरल होने के बाद दक्षिण कश्मीर पुलिस के DIG ने ज़ोहरा के नाम खुला खत भी लिखा। उन्होंने लिखा है कि बेटा, तुम्हारे आंसू हमारे कलेजों को झुलसा रहे हैं। तुम्हारे पिता ने जो बलिदान दिया है, वह हमेशा याद रखा जाएगा। ये क्यों हो रहा है इसकी वजह जानने के लिए अभी तुम काफी छोटी हो। जो लोग कश्मीर की शांति को भंग करना चाहते हैं, उनके खिलाफ लड़ने के लिए तुम्हारे पिता के जैसे ही हम भी हमेशा तैयार हैं।
My Dear Zohra,Your tears have shaken many hearts.The sacrifice made by your father will always be remembered. You are…
Опубліковано DIG of Police South Kashmir 28 серпня 2017 р.
आपको बता दें कि ज़ोहरा अब्दुल राशिद की सबसे छोटी संतान हैं। राशिद का 24 वर्षीय बेटा भी है, फैसल जम्मू कश्मीर पुलिस में SPO के पद पर काम करता है। फैसल ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में लगातार पुलिसवालों पर हमले हो रहे हैं, मेरे पिता ने हमेशा शानदार काम किया है।