नई दिल्ली, भारतीय आर्मी 15 जनवरी को अपना सेना दिवस मनाने की तैयारी कर रही है. इस बीच रिहर्सल के दौरान ध्रुव हेलीकॉप्टर से कुछ जवानों के गिरने के एक वीडियो ने सनसनी मचा दी है. रिहर्सल के दौरान हुक टूट जाने से कुछ जवान हवा में से ही गिर गए. हालांकि, सेना ने बयान जारी कर यह साफ कर दिया है कि किसी भी जवान को चोट नहीं लगी है सभी सुरक्षित हैं. इस हादसे की जांच के भी आदेश दिए गए हैं.
आपको बता दें कि भारत ने उरी हमले के बाद पाकिस्तान में घुसकर जो सर्जिकल स्ट्राइक की थी. उस दौरान ध्रुव हेलिकॉप्टर का ही इस्तेमाल किया गया था. एलओसी पार गए सैनिकों की वापसी के लिए सीमा के एकदम पास इस हेलिकॉप्टर को तैनात किया गया था. जवानों को सुरक्षित बचा कर लाने में इससे काफी मदद मिली थी. ध्रुव हेलिकॉप्टर का निर्माण भारत में ही होता है, यह देसी हेलिकॉप्टर है.
क्यों खास है ध्रुव?
ध्रुव को चेतक और चीता हेलिकॉप्टर से भी अच्छा माना जाता है. चेतक और चीता में सिंगल इंजन है जबकि ध्रुव में दो शक्ति टर्बोशॉफ्ट इंजन प्रयोग होते हैं. जो कि 1341 BHP प्रति हेलिकॉप्टर पावर के हैं.
# ध्रुव हेलिकॉप्टर का वजन करीब 3 टन का है. ये 290 प्रति घंटा रफ्तार से उड़ता है यानी दुश्मन को इसकी खबर भी नहीं लगती है.
This is horrifying. A video doing the rounds about an apparent accident during Army parade day rehearsal.
Rope slips off an ALH during slithering operation. Several injuries.
Cross checking. pic.twitter.com/vy0zJL586I
— Manu Pubby (@manupubby) January 10, 2018