कल आईपीएल में दिल्ली और पुणे के बीच खेले गए मैच में फिर से भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की विकेट के पीछे फुर्ती देखने को मिली। आईपीएल-10 के 52वें मैच में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ एक बार फिर बेहतरीन की स्टंपिंग की।
दरअसल, 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज कोरी एंडरसन बीट हुए। गेंदबाज वॉशिंगटन की उस गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की उम्मीद में एंडरसन थोड़ा आगे बढ़े, लेकिन वे चूक गए और एंडरसन का पैर कुछ ही सेकंड के लिए हवा में था या कहें की आधे सेकंड के लिए हवा में था। फिर क्या था धोनी ने अपनी वही पुराणी फुर्ती दिखाई और एंडरसन को चलता किया।
VIDEO: MSD in action – in a FLASH…Corey Anderson had his foot in the air for a mini-second and that was enough for MS Dhoni to get him out stumped. Legend behind the stumps. Rising Pune Supergiant #IPL
Posted by IPL – Indian Premier League on Friday, May 12, 2017
लेकिन ये मैच पुणे जीत न सकी
दिल्ली डेयरडेविल्स के 169 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पुणे की टीम को हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस मैच को 7 रनों से जीत लिया। 169 के जवाब में पुणे की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन ही बना सकी। पुणे की ओर से मनोज तिवारी ने सर्वाधिक 60 रनों की पारी खेली।