पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने श्रीलंका को 168 रनों से हरा दिया। साथ ही भारतीय टीम में पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त ले ली है। 375 रनों के जवाब में श्रीलंका सिर्फ 207 रन ही बना सकी। धोनी ने अपने 300वें वनडे मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है।
सर्वाधिक बार नॉट आउट
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने 300वें मैच में सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने का विश्व रिकॉर्ड बनाया। धोनी अपने करियर में अभी तक 73 बार नॉट आउट रहें हैं। उन्होंने श्रीलंका के चमिंडा वास और दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलक का रिकॉर्ड तोड़ा।
आप हमेशा हमारे कप्तान रहेंगे
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कल श्रीलंका के खिलाफ अपना 300वां वनडे मैच खेला। मैच से पूर्व पूरी भारतीय टीम की तरफ से कोहली ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। कोहली ने इस अवसर पर कहा,‘‘हम सभी खिलाड़ियों में से 90 प्रतिशत ने आपकी कप्तानी में अपना करियर शुरू किया। आपको यह स्मृति चिन्ह देना मेरे लिये सम्मान की बात है। आप हमेशा हमारे कप्तान रहोगे।’’
धोनी का 300वां मैच
अपना 300वां मैच खेलते ही वो 300 वनडे खेलने वाले क्रिकेटरों के क्लब में शामिल हो गएँ। धोनी 300 एकदिवसीय मैच खेलने वाले भारत के छठे और दुनिया के 20वें खिलाड़ी बने हैं। धोनी ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 49 रनों की पारी खेली, इसके साथ ही उन्होंने 3 कैच भी लिए। भारत की तरफ से धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर (463), राहुल द्रविड़ (344), मोहम्मद अजहरूद्दीन (334), सौरव गांगुली (311) और युवराज सिंह (304) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।