मुंबई : साउथ इंडियन फिल्मों की बोल्ड और सेक्सी अभिनेत्री राय लक्ष्मी बहुत जल्द ही फिल्म जूली2 से बॉलीवुड के परदे पर आग लगाने आ रही हैं। इस फिल्म का टीज़र बीती रात को लांच कर दिया गया है। फिल्म के टीज़र में ही लक्ष्मी बोल्ड अवतार में नज़र आ रहीं हैं। ख़बरों के मुताबिक़ फिल्म जूली2 लक्ष्मी के एक्टिंग करियर की अबतक की सबसे बोल्ड फिल्म साबित होगी।फिल्म जूली2 जो 6 अक्टूबर को रिलीज़ होगी, का ट्रेलर 4 सितम्बर को रिलीज़ कर दिया जायेगा।फिल्म जूली नेहा धूपिया की फिल्म जूली का सीक्वल है।इस फिल्म में लक्ष्मी एक ऐसी लड़की का किरदार में नज़र आएंगी जो सिने जगत में कदम रखते ही रातों रात स्टार बन जाती है। ये फिल्म पहले पार्ट से पूरी तरह से अलग होगी। फिल्म जूली2 में फ़िल्मी दुनिया की काली हक़ीक़त को सामने लाया जायेगा।
आपको बता दें कि अपने बोल्ड अवतार से सुर्ख़ियों में रहने वाली एक्ट्रेस एक समय भारतीय क्रिकेटर ‘महेंद्र सिंह धोनी’ की प्रेमिका भी रह चुकी हैं।सूत्रों के अनुसार साल2008 में आईपीएल मैचों के दौरान दोनों पहली बार मिले थे और उसके बाद से ही इनदोनों का प्यार परवान चढ़ गया था। बात इस कदर गंभीर हो गयी थी कि उन दिनों दोनों के शादी करने के खबरें आती रहती थीं। पर लेकिन यह रिलेशनशिप बहुत दिनों तक नहीं चल पाया।जिसके बाद पता चला कि एक्ट्रेस लक्ष्मी धोनी के साथ रहे रिलेशन को अपनी बुरी यादों में गिनती है। अब इनके रिश्ते की क्या सच्चाई थी वो पूरी तरह से कभी भी सामने नहीं आ पायी।लक्ष्मी से रिलेशन खत्म करने के बाद धोनी ने साक्षी रावत को अपना हमसफ़र बनाया।धोनी और साक्षी की शादी के बाद लक्ष्मी और धोनी के रिश्ते का पूरी तरह से अंत हो गया।
इस समय धोनी एक बच्ची के पिता भी बन गये हैं और बीते दिनों को भुला चुके हैं पर लक्ष्मी आज भी धोनी के नाम से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करती हैं।महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म ‘एम एस धोनी :द अनटोल्ड स्टोरी’ में भी धोनी की पहली गर्लफ्रेंड ‘प्रियंका झा‘ और वाइफ ‘साक्षी रावत’ के ही रोल को इम्पोर्टेंस दी गयी थी तो वहीं दूसरी तरफ लक्ष्मी का कहीं जिक्र तक नहीं किया गया था।इस बात से ख़फ़ा लक्ष्मी ने एक इंटरव्यू में राय लक्ष्मी ने बोल्ड बयान देते हुए कहा कि धोनी से रिलेशन खत्म होने के बाद वह तीन लोगों को डेट कर चुकी हैं लेकिन उनका नाम अब भी धोनी से ही जुड़ा हुआ है और वो डर रही थी कि कहीं उनके रिलेशन को फिल्म में ना दिखाया जाये।