dhinchak

मुंबई : बिग बॉस 11 में वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री लेने वाली ढिंचैक पूजा को पहले ही हफ्ते में कालकोठरी की सजा मिल गयी है। ढिंचैक पूजा को टास्क के दौरान सबसे निराशाजनक परफॉरमेंस के चलते जेल की सजा भुगतनी पड़ी है। इस हफ्ते के लक्ज़री टास्क में हिना खान की टीम हार गयी थी जिसके बाद घर के सभी सदस्यों को आपसी सहमति से हारी हुई टीम के सबसे खराब परफ़ॉर्मर को जेल भेजने के लिए चुनना था। जेल भेजने के लिए बेनफ्शा और पूजा का नाम सामने आया मगर मेजोरिटी के हिसाब से ढिंचैक पूजा को जेल जाना पड़ा।dhinchak pujaकालकोठरी की सजा की पात्र बनते ही ढिंचैक पूजा के तो सुर ही बदल गए। उसने घरवालों से बदतमीजी से बात करना शुरू कर दिया। यहाँ तक कि उसने शिल्पा शिंदे से भी बेहद खराब व्यवहार किया। ढिंचैक पूजा के इस बदले रवैये को देखते हुए सबसे ज़्यादा हिना खान नाराज हो गयी थी उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया था कि ”उनका बस चलता तो वो ढिंचैक पूजा का गला ही दबा देती ”hina khan and puja

आपको बता दें कि घर में आते ही ढिंचैक पूजा सभी के लिए एक मज़ाक का विषय बन गयीं थी। पहले तो घरवालों ने उनके गानों का जमकर मज़ाक उड़ाया और हद तो तब हो गयी जब अर्शी खान ने पूजा के बालों में लीखे और जूं देख ली। इसके बाद तो अर्शी ने पूरे घर में तहलका मचा दिया। सभी सदस्य उनका जमकर मजाक उड़ाने लगे। सिर्फ शिल्पा और हितेन ही दो ऐसी सदस्य थे जिन्होंने पूजा की मदद की।shilpa

आपको बता दें कि ढिंचैक पूजा का असली नाम पूजा जैन है। पूजा आज से दो साल पहले अपने एक गाने (सेल्फी मैंने ले ली आज) से सोशल मीडिया में पॉपुलर हो गयी थी औरइसके बाद आये उनके कई गाने यू ट्यूब पर वायरल होने लगे। अपने बेतरतीब लिरिक्स और अतरंगी स्टाइल से वो रातों रात स्टार बना गयीं।