Murder

जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भागा बाजार निवासी राजकुमार अग्रवाल के 19 वर्षीय पुत्र आकाश अग्रवाल उर्फ अक्कू का शव पुलिस ने जामाडोबा वाटर बोर्ड पम्प हाउस के समीप दामोदर नदी में बरामद किया है। पिता राजकुमार अग्रवाल के बयान पर सात लोगों पर कांड संख्या 81/17 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

राजकुमार अग्रवाल ने कहा है कि पड़ोसी लोकेश अग्रवाल गुरुवार की सुबह दस बजे मेरे मझिले पुत्र आकाश को बुलाकर गुपचुप खाने के बहाने से ले गया था। वह अपने सहयोगियों टेम्पू चालक बिटू रवानी, मुन्ना राम, नवाब हैदर उर्फ छोटू अंसारी मिलकर भागा से दामोदर नदी ले गए। जहाँ पर गुरुवार को ही उसकी हत्या कर दी गई और उसके शव को नदी में फेंक दिया गया था। श्री अग्रवाल ने बताया है कि गुरुवार को दोपहर में पुत्र के मोबाइल पर रिंग हो रहा था। शाम को जब लोकेश से पूछा गया, तो कुछ नहीं बताया था। गुरुवार की देर रात घर वालो ने पुलिस को सूचना दी थी।

शव मिलने के बाद भागा के ग्रामीणों ने जोड़ापोखर थाना का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। घटना में शामिल सभी युवको को फाँसी की सजा दिलाने की मांग की गई है। पुलिस ने शव पोस्टमाटम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपियों में से तीन लोकेश बंसल, सुनील तांती व मुन्ना राम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के बाद मुख्य आरोपी लोकेश के घर में ताला बंद है। सभी लोग फरार हैं। स्थानीय लोग उसके घर पर हमला करने की तैयारी कर रहे थे, तभी पुलिस के प्रयास से लोग शांत हो गए।