Dharma Productions, Dhadak, Jahnvi Kapoor, Ishan Khattar, Shalini Kapoor, Reel Life Mother

नई दिल्ली: ‘कुबूल है’ और ‘स्वरागिनी -जोड़े रिश्ते के सुर’ जैसे धारावाहिकों के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री शालिनी कपूर आगामी फिल्म ‘धड़क’ में जाह्नवी कपूर की मां की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. उनका कहना है कि जाह्नवी बहुत-ही प्यारी और समर्पित एक्ट्रेस हैं. शालिनी ने आईएएनएस से कहा, “मैं जाह्नवी कपूर की मां की भूमिका में हूं. वह एक पारंपरिक और परिष्कृत राजस्थानी महिला हैं. जैसा कि प्रत्येक कलाकार का सपना है कि धर्मा प्रोडक्शन्स (फिल्मकार करण जौहर) के साथ काम करें. यह शादी के बाद मेरी वापसी है.”

उन्होंने कहा, “मैं टीवी पर कई नए कलाकारों की मां बनी हूं और भगवान की कृपा से सभी ने इसे बड़ा बना दिया है. आशा है कि यह जादू जारी रहेगा. जाह्नवी प्यारी और समर्पित एक्ट्रेस हैं.”

#Dhadak

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी और अभिनेता शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ फिल्म ‘धड़क’ के साथ शुरुआत करने जा रही हैं. यह फिल्म जुलाई में रिलीज होगी.