नई दिल्ली, गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद उसकी चहेती मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के ख़िलाफ़ पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है। पुलिस बड़ी शिद्दत से हनीप्रीत की तलाश कर रही है लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली है। इसी बीच खबर आ रही है कि हरियाणा पुलिस को ने हनीप्रीत के विश्वास पात्र ड्राइवर प्रदीप को राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। हरियाणा के डीजीपी ने इस बात की पुष्टि की है। पिछले कई दिनों से प्रदीप सालासर में छिपा हुआ था। उम्मीद की जा रही है कि अब हनीप्रीत का कुछ सुराग मिल पायेगा।
हनीप्रीत को तलाशने के लिए हरियाणा पुलिस चप्पे- चप्पे पर नज़र रख रही है ख़ास तौर पर नेपाल बॉर्डर से लगे इलाकों पर।आपको बता दें कि रोहतक जेल में बलात्कार मामले में 20 साल की सज़ा काट रहे राम रहीम के करीबियों पर पुलिस की पैनी नज़र है। पुलिस हनीप्रीत तक पहुंचने के लिए डेरा सच्चा सौदा की मैनेजिंग कमेटी की चेयरपर्सन विपासना इंन्सा को जरिया बनाना चाहती है.
रोहतक जेल में 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम का जो भी राजदार रहा है, पुलिस की अब उस पर पैनी नजर है। पुलिस डेरा सच्चा सौदा की मैनेजिंग कमेटी की चेयरपर्सन विपासना इंन्सा के ज़रिये हनीप्रीत तक पहुंचना चाहती है। हालांकि हनीप्रीत और विपासना इंसां की पटरी मेल नहीं खाती। दोनों में छत्तीस का आंकड़ा है। दोनों ने डेरे के मालिकाना हक़ को लेकर तनातनी है। इस ओर जहाँ विपासना कहती आ रही है कि हनीप्रीत का डेरा सच्चा सौदा से कोई लेना देना नहीं है और ना ही उसकी कोई हिस्सेदारी है वही दूसरी तरफ हनीप्रीत ने राम रहीम के जेल जाने के बाद खुद को गुरमीत राम रहीम की असली वारिस होने का ऐलान कर डाला था। बीच में खबर ये भी आयी थी कि हनीप्रीत की जान पर खतरा है। ऐसे में हनीप्रीत का गायब हो जाना बड़े सवाल उठाता है। लुक आउट नोटिस जारी करने के बावजूद भी पुलिस हनीप्रीत का कोई सुराग नहीं लगा पाई है।
सूत्रों के मुताबिक हनीप्रीत को सार्वजनिक तौर आखिरी बार रोहतक में देखा गया था। वहां वो डेरे के एक अनुयायी के घर पर ही एक घंटे तक रुकी थी. उसकी कार आखिरी बार हिसार रोड पर जाती देखी गई थी। उसके बाद से ही हनीप्रीत गायब है। किसी को उसकी कोई खबर नहीं है। पुलिस पर जल्दी से जल्दी देशद्रोह के मामले में वांछित हनीप्रीत और आदित्य इन्सां को पकड़ कर कोर्ट मे पेश करने का भी दबाव है।