प्रयागराज : यूपी के प्रयागराज जिले पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुट्ठीगंज नारायण वाटिका में भाजपा महानगर प्रयागराज द्वारा आयोजित आत्मनिर्भर भारत विचार संगोष्ठी के अवसर पर कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जान से मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री का उद्देश्य सिर्फ भारत की तरक्की और वैभवशाली और शक्तिशाली राष्ट्र बनाना है.
शुक्रवार को केशव मौर्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रयागराज समेत देशभर विकास कार्य तेजी से चल रहा है और देश तरक्की की और आगे बढ़ रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ आम जनता को गुमराह करने का काम कर रही है और उसे राज्य के विकास से कोई लेना देना नहीं है.
आगे बात करते हुए कहा कि प्रदेश में बीते कुछ सालों पहले गुंडाराज हुआ करता था लेकिन मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व वाली सरकार ने लगभग खत्म करने का काम किया है.
इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं, उनके सपने धरे के धरे रह जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम जातिवाद की नहीं विकासवाद की और गरीबों को उनका हक मिले उसके लिए कार्य करते हैं.