पिता और पुत्र की देवरिया में आज तड़के हत्या कर दी गई। इन दोनों को त्रिशूल से ताबड़तोड़ प्रहार करके मौत के घाट उतार दिया गया। देवरिया के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सिरजम के हरहंगपुर में पिता-पुत्र की त्रिशूल से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। इससे गांव में दहशत है। गांव निवासी 65 वर्षीय भोला व पुत्र 35 वर्षीय लल्लन अपने खेत में बने टीनशेड में रात को सो रहे थे। सुबह खेत की तरफ गए ग्रामीणों को दोनों की हत्या की जानकारी हुई, तो तुरन्त पुलिस को सूचना दी गई।
इसके बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक राजीव मल्होत्रा, अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव सिन्हा पीएसी व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि मृतक भोला ने कुछ दिन पहले अपनी जमीन को 10 लाख रूपये में बेचा था और पैसा पास में ही रखा था, वह पैसा इस समय गायब है। आशंका है कि पैसे के लिए ही उसकी हत्या की गई है।