भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने देवधर ट्रॉफी 2017 के लिए इंडिया रेड और इंडिया ब्लू टीम का ऐलान कर दिया है। चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे रोहित शर्मा को इंडिया ब्लू का कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा इंडिया रेड की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल के हाथों में दी गई है।
विजय हजारे ट्रॉफी 2017 की विजेता टीम तमिलनाडु से इंडिया रेड और इंडिया ब्लू की टीम एक त्रिकोणीय सीरीज में मुकाबला करेंगी। दोनों टीमें 2017 के विजय हजारे ट्रॉफी विजेता तमिलनाडु क्रिकेट टीम से एक ट्राई सीरीज में भिड़ेंगी, जो 25 मार्च से 29 मार्च तक विशाखापट्टनम में आयोजित होगी। दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में तमिलनाडु ने बंगाल को 37 रनों से हराकर खिताब जीता था। तमिलनाडु के लिए मैन ऑफ द मैच दिनेश कार्तिक ने 112 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम की जीत में अहम किरदार निभाया था।
देवधर ट्रॉफी में चयनकर्ताओं ने हरभजन सिंह, अंबाती रायडू, शिखर धवन और अक्षर पटेल भी देवधर ट्रॉफी में खेलने का मौका दिया है। बीसीसीआई ने टीम का चयन चैम्पियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए किया है। उन सभी खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जो चोटिल होने के बाद वापसी कर रहे हैं और वो भी जो फॉर्म हासिल करना चाहते हैं। अक्षर पटेल और शिखर धवन जैसे खिलाड़ीयों को मौका दिया गया है। यह टूर्नामेंट आईसीसी चैम्पिंयस ट्रॉफी से पहले खिलाड़ियों के लिए अपनी फॉर्म में लौटने का बढ़िया मौका होगा।
धोनी-युवी को आराम
बीसीसीआई ने देवधर ट्रॉफी के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी और पंजाब की ओर से खेले युवराज सिंह को आराम दिया है।
टीमें जानें
इंडिया ब्लू– रोहित शर्मा (कप्तान), मनदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, अंबाती रायुडू, मनोज तिवारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हरभजन सिंह, कुणाल पंडया, शहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, श्रादुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, पंकज राव
इंडिया रेड– पार्थिव पटेल (विकेटकीपर और कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, केदार जाधव, इशांक जग्गी, गुरकीरत मान, अक्षर पटेल, अक्षय करनेवर, अशोक डिंडा, कुलवंत खेजरोलिया, धवल कुलकर्णी, गोविंदा पोद्दार