इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 50वां मुकाबला गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीता है।
रात 8 बजे से ग्रीन पार्क, कानपुर के मैदान पर भिड़ंत देखने को मिलेगी। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इसके साथ ही गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी।
गुजरात का जहां ये 13वां मुकबला होगा तो वहीं दिल्ली अपना 12वां मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच इससे पहले खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात पर जीत दर्ज की थी। जिसके बाद अब गुजरात की टीम दिल्ली से हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमें इस सीजन के आईपीएल की प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। जिसके बाद अब दोनों टीमें जीत के साथ इस सीजन में अंत करना चाहेगी।
गुजरात की टीम ने अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं। इनमें से सिर्फ 4 में ही टीम ने जीत दर्ज की तो वहीं 8 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अंकतालिका में फिलहाल गुजरात की टीम 8 अंकों के साथ छठे पायदान पर बनी हुई है।
दूसरी तरफ दिल्ली की टीम मे अभी तक 11 मुकाबले खेले हैं। दिल्ली ने भी सिर्फ 4 मैचों में ही जीत दर्ज की है। इसके अलावा टीम को 7 मैचों में हार का मुंह भी देखना पड़ा है। टीम के फिलहाल 8 अंक हैं और अंकतालिका में सातवें पायदान पर बनी हुई है।
गुजरात लायंस-
सुरेश रैना (कप्तान), ड्वेन स्मिथ, इशान किशन, दिनेश कार्तिक, एरॉन फिंच, रवींद्र जडेजा, जेम्स फॉकनर, धवल कुलकर्णी, प्रदीप सांगवान, बेसिल थंपी और अंकित सोनी
दिल्ली डेयरडेविल्स-
जहीर खान (कप्तान), संजू सैमसन, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कोरी एंडरसन, मार्लन सैमुअल्स, कार्लोस ब्रैथवेट, पैट कमिंस, अमित मिश्रा और मोहम्मद शमी