erickshaw-main

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो ई-रिक्शा रिजर्व करते थे और फिर रिक्शे वाले को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लेते थे।

ये लुटेरे रिक्शे को रिजर्व करने के बाद रास्ते में बहाने रिक्शा रुकवाते थे फिर ड्राइवर को बातों में लगाकर चाय-कोल्ड ड्रिंक या पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे दे देते थे। फिर ड्राइवर के बेहोश होने के बाद रिक्शा लूट कर रफू चक्कर हो जाते थे। पुलिस ने गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने गिरोह के सरगना उमेश और उसके साथियों अशोक, कालू मांझी और लूट वाला रिक्शा खरीदने वाले रिसीवर शफीक को गिरफ्तार कर लिया है। ये लोग वेस्ट दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली, रोहिणी, ईस्ट डिस्ट्रिक्ट, नॉएडा में वारदात को अंजाम चुके हैं। अब तक एक दर्जन से ज्यादा वारदात को ये लोग अंजाम दे चुके हैं।