नई दिल्ली, दिल्ली वाले अब अपनी जेब ढीली करने कि तैयारी कर लें. आज यानी मंगवार से आपको नई रेट लिस्ट के हिसाब से किराया चुकाना पड़ेगा. आज से आपका मेट्रो सफर लगभग 10 रुपये महंगा हो गया है.
नई रेट लिस्ट के अनुसार अगर आप मेट्रो से 5 किलोमीटर से ज्यादा यात्रा करते हैं, तो आपको 10 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. वहीं, अगर आपका सफर 2 से 5 किलोमीटर का है, तो ऐसे में आपको 5 रुपये ज्यादा चुकाने पड़ेंगे.
आज से 0-2 km के लिए 10 रुपये, 2-5 km के लिए 20 रुपये, 5-12 km के लिए 30 रुपये, 12-21 km के लिए 40 रुपये, 21-32 km के लिए 50 रुपये और 32 km से ज्यादा के लिए 60 रुपये चुकाने होंगे. स्मार्टकार्ड धारकों के लिए ये किराया दरें अलग हैं.
सूत्रों के मुताबिक़ डीएमआरसी बोर्ड की बैठक में दिल्ली सरकार के किराया निर्धारण कमेटी के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया गया. बोर्ड ने कहा कि किराया निर्धारण कमेटी (FFC) की सिफारिशों में दखल देने या बदलाव करने का बोर्ड के पास कोई कानूनी अधिकार नहीं है.