Home राज्य नई दिल्ली अब मेट्रो यात्रा पर भी होगी सामान के भार की सीमा निर्धारित

अब मेट्रो यात्रा पर भी होगी सामान के भार की सीमा निर्धारित

771
Bangalore Metro Rail Corporation, BMRC, Jobs

नई दिल्ली, हवाई यात्राओं की तर्ज पर अब मेट्रो यात्रा पर भी सामान के भार की सीमा निर्धारित हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) जल्द ही इस नियम का सख्ती से पालन करेगा। शुरुआत में 5 स्टेशनों पर 15 किलो से ज्यादा भारी सामान ले जाने पर रोक लगेगी। डीएमआरसी ने 5 मेट्रो स्टेशनों पर सामानों की स्क्रीनिंग के लिए U- आकार के मेटल बैरियर भी लगा दिए हैं। इनमें बाराखंबा रोड, आनंद विहार, चांदनी चौक, कश्मीरी गेट और शाहदरा मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों से बड़े और भारी बैग वाले यात्रियों को वापस किया जाएगा।

मार्च से डीएमआरसी बड़े आकार के समानों पर रोक वाले स्टेशनों की संख्या 15 और बढ़ाने वाली है। इस सीमा में आदर्श नगर, आजादपुर, बदरपुर, बॉटनिकल गार्डन, चावड़ी बाजार, दिलशाद गार्डन, गोविंदपुर, हुडा सिटी सेंटर, इंद्रलोक, करोल बाग, लाल किला, नांगलोई, आर के आश्रम मार्ग, रिठाला और नई दिल्ली आएंगे।

डीएमआरसी के अनुसार बड़े और भारी सामानों की वजह से स्कैनिंग बेल्ट को नुकसान पहुंचता है। इसके अलावा भीड़भाड़ में दूसरे यात्रियों को तकलीफ होती है। सामान के वजन के साथ आकार भी निर्धारित किया गया है। इसके तहत लंबाई 60 सेंटीमीटर, चौड़ाई 45 सेंटीमीटर और ऊंचाई 25 सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं हो सकती। अगर आपने मेट्रो टोकन खरीद लिया है तो वो वापस कर लिया जाएगा और आपके पैसे वापस हो जाएंगे।

डीएमआरसी की ऑपरेशन और मेंटीनेन्स एक्ट के तहत कोई भी यात्री 15 किलो से ज्यादा भारी बैग लेकर मेट्रो में यात्रा नहीं कर सकता। इस नियम के तहत बैग का आकार भी निर्धारित किया गया है। शुरुआत से यह नियम बना दिया गया था जिसका अब सख्ती से पालन किया जाएगा।