राजधानी दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक सिरफिरे आशिक ने शादी से इनकार करने पर युवती के ऊपर तेजाब फेंक दिया साथ ही उसे जबरदस्ती तेजाब पिला भी दिया। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी युवक-युवती से एकतरफा प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था। दोनों परिवारों तक जब ये जानकारी पहुंची तो बात शादी तक पहुंच गई मगर इस बीच युवती को आरोपी की गलत हरकतों का भी पता चला और उसने शादी तोड़ दी।
इस बात से बौखलाए युवक ने पहले तो युवती को मनाने की बहुत कोशिश की। मगर जब वो नहीं मानी तो आज सुबह करीब दस बजे उसने युवती पर तेजाब से हमला कर दिया था और उसे बाकी का तेजाब जबरदस्ती पिला भी दिया। युवती को गंभीर हालत में एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।