नई दिल्ली: दिल्ली के ख्याला इलाके में ऑनर किलिंग का खौफनाक मामला देखने को मिला जहां धर्म अलग होने की वजह से बीच चौराहे पर 23 साल के अंकित सक्सेना का गला रेतकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि एक हिन्दू लड़के ने एक मुस्लिम लड़की से प्यार किया। जिसकी वजह से उसे गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया गया। हैरानी की बात ये है कि लड़की ने खुद सामने आकर अपने घरवालों का गुनाह बताया और ये भी कहा कि उसे डर है कहीं उसके घर वाले उसकी मौत करा सकते हैं।
अंकित की मां ने की न्याय की मांग
जानकारी मुताबिक लड़की के माता-पिता, उसके चाचा और 16 साल के भाई को इस रिश्ते से आपत्ति थी और उन्होंने गुरुवार दोपहर को सक्सेना को घेर लिया और उसे लड़की से दूर रहने की चेतावनी दी। कुछ ही देर में नौबत हाथापाई तक पहुंच गई और लड़की के पिता ने अंकित का गला रेत दिया और भाग गए। हत्या के बाद बड़ी संख्या में लोग अंकित के घर के बाहर जमा हो गए और रघुबीर नगर में तनाव फैल गया। अंकित की मां मोहल्ले की महिलाओं के बीच बैठी रो रही थीं और स्थानीय लोग त्वरित न्याय की मांग करने लगे। पुलिस अब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।