दिल्ली सरकार ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से से सीख लेते हुए सार्वजनिक अवकाश रद्द करने का फैसला लिया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। दिल्ली सरकार ने बड़ी हस्तियों की जयंती अथवा पुण्यतिथि पर दिए जाने वाले सार्वजनिक अवकाश रद्द करने का फैसला किया है।
दिल्ली सरकार भी महापुरुषों के जन्म अथवा निर्वाण दिवस पर होने वाली छुट्टियां रदद् करेगी। इस बारे में मैंने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं।1/3
— Manish Sisodia (@msisodia) April 28, 2017
सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली सरकार प्रतिष्ठित हस्तियों की जयंती या पुण्यतिथि पर दी जाने वाली छुट्टियां रद्द करेगी, मैंने इस संबंध में मुख्य सचिव को निर्देश दे दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में अच्छी पहल की है। हमें अन्य राज्यों से सीखने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।’
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में अच्छी पहल की है। हमें अन्य राज्यों से सीखने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। 2/3
— Manish Sisodia (@msisodia) April 28, 2017
उन्होंने कहा दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लीनिक और लाल बत्ती खत्म करने की पहल को राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन से हमारा भी हौसला बढ़ा है।
दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लीनिक और लाल बत्ती खत्म करने की पहल को राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन से हमारा भी हौसला बढ़ा है।3/3
— Manish Sisodia (@msisodia) April 28, 2017
सिसोदिया ने लिखा कि हमें हमेशा दूसरे राज्यों से सीखने को तैयार रहना चाहिए. उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने 25 अप्रैल को इन 15 सार्वजनिक अवकाशों को रद्द करने का फैसला लिया था।