Murder

लखनऊ। देश की राजधानी दिल्ली में सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. यहाँ दक्षिण दिल्ली स्थित साकेत के सैदुलाजाब में एक 29 वर्षीय युवक की लाश कई टुकड़ों में कटी हुई फ्रिज में रखी मिली। आश्चर्य की बात ये कि उसकी लाश उसके सहकर्मी और करीबी दोस्त के घर में मिली जोकि हत्या के बाद से ही फरार है।अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिण) चिन्मॉय बिस्वाल ने बताया कि मृतक, विपिन जोशी सोमवार की रात से गायब था।

पुलिस ने विपिन के लापता होने के बाद छानबीन शुरू की थी। पुलिस ने कहा कि इस मामले में प्रमुख संदिग्ध बादल मंडल है जो जोशी का सहकर्मी और करीबी दोस्त है। घटना के बाद से मंडल फरार हो गया है, लेकिन पुलिस जल्द ही उसका पता लगा लेगी। बिस्वाल ने कहा कि दोनों ने ‘फियो कंट्री किचन एंड बार’ पर बारटेन्डर के रूप में काम करते थे  जो कि साकेत में गार्डन ऑफ फाइव सेसेंज में है।

दोनों एक दूसरे के घर के पास ही अलग-अलग सैदुलाजाब इलाके में रहते थे। जबकि जोशी का परिवार उत्तराखंड में रहता था। मंडल ने पिछले महीने अपनी पत्नी और दो बच्चों को पश्चिम बंगाल में अपने घर भेज दिया था। इस मामले की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों सोमवार की रात को अपना काम पूरा करने के बाद एक साथ घर आए। शुरुआती जांच के आधार पर बिस्वाल ने कहा कि दोनों मंडल के घर गए जहां उन्होंने शराब पी।

परिजनों ने की थी गायब होने की शिकायत 

जोशी के लापता होने की जानकारी पुलिस को उस वक्त हुई जब परिजन लगातार फोन मिला रहे थे और उसका फोन ऑफ जा रहा था। इसके बाद पुलिस के पास शिकायत की गई। तब मामले की जांच शुरू की गई। हालांकि प्रमुख संदिग्ध बादल भी गायब है। बिस्वाल ने कहा कि शनिवार दोपहर जब मोबाइल पीसीआर में मौजूद जवानों को सैदुलजाब में एक घर से निकल रही गंध का पता चला। पुलिस टीम जब कमरे में गई, तो पता चला कि एक फ्रिज के अंदर से गंध आ रही था। जिस कमरे में फ्रिज रखा था, उसका दरवाजा आधा बंद था।

जब पुलिस ने फ्रिज खोला तो उसमें आदमी के शरीर के बड़े टुकड़े पाए। पुलिस अभी तक हत्या के पीछे का मकसद पता नहीं लगा सकी है। पुलिस को संदेह है कि मांस काटने वाली चाकू का इस्तेमाल शरीर काटने के लिए किया गया था। हत्या के लिए प्रयोग में लाया गया कथित हथियार अभी तक बरामद नहीं हुआ है।

मौके पर मौजूद रहे एक जांच अधिकारी ने कहा कि हमें मौके पर खून से सने हुआ कपड़े और शराब की बोतलें मिली। एक चाकू भी पाया गया था, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या इसी चाकू से की गई थी। पुलिस को संदेह है कि हत्या दो दिन पहले हुई होगी। पुलिस ने रेस्तरां के साथ ही साथ पड़ोस में सीसीटीवी फुटेज की जांच करना शुरू कर दिया है ताकि घटना की पूरी कहानी सामने आ सके।